सदस्यगण- (1) डॉ. रचना तैलंग (2) डॉ. शारदा गर्ग (3) डॉ. अर्जुमन्द बानो (4) डॉ. संगीता सक्सेना
समिति का उद्देष्य-
विद्यार्थियों की प्रतिमा को समुचित रूप से विकसित करने हेतु मंच प्रदान करना। साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहयोग करने सहभागिता करने विद्यार्थियों को प्रेरित करना ताकि भविष्य में वे सामाजिक सरोकारों से जुड़ना सीखें देश की सांस्कृतिक परम्पराओं का निर्वहन कर समाज के साथ राष्ट्र को विकसित करने में अपना योगदान दें।
समिति के कार्य एवं दायित्व-
साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन उच्च शिक्षा विभाग के केलेण्डर एवं आदेशों के पालनार्थ करना। महाविद्यालय के समस्त छात्रों को सहभागिता हेतु समान रूप से प्रोत्साहित कर उन्हें मंच पर आकर अपनी प्रतिभा को प्रकट करने एवं विकसित करने के अवसर प्रदान करना। विगत वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ (यदि कोई हों)-
हमारे महाविद्यालय में संगीत विभाग नहीं है इसके बाद भी महाविद्यालय के कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय के छात्रों ने विश्वविद्यालय शास्त्रीय संगीत की एकल गायन एवं एकल वादन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर वि.वि. स्तर पर 2018 एकल वादन में प्रथम एवं राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया 2019.20 में एकल गायन में विश्व विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर छात्र सत्यम मिश्रा ने महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया उपलब्धियों का प्रपत्र संलग्न है।
क्रीड़ा समिति
सत्र 2020-21
संयोजक– श्रीमती वंदना श्रीवास्तव मों. न.- 9826909747 ई-मेल-
सदस्यगण- (1) डॉ. शरद तिवारी (2) डॉ. अनिल शिवानी (3) डॉ. निवेदिता मुखर्जी
समिति का उद्देष्य-
1. महाविद्यालय में क्रीड़ा समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य खेल गतिविधियों में रूचि रखने वाले प्राध्यापकों को इसमें जोड़ा जाता है। 2. क्रीड़ा गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु। 3. आयोजन कार्यो को अच्छी तरह संपादन।
समिति के कार्य एवं दायित्व-
1. आयोजन में सहयोग। 2. वित्त संबंधी निर्णय में सहयोग। 3. विभिन्न स्तरों पर टीमों की भागीदारी में सहयोग करना। 4. यदि प्राध्यापक दक्षता रखते है तो खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन दे सकते है। विगत वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ (यदि कोई हों)- 1. रिलायंस फाउडेशन से एथेलीट को 10,000/- रूपये की राशि पुरूस्कार। 2. प्रतिवर्ष 25-30 बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी। 3. कबड्डी -शतरंज जिला स्तर में 4 एवं 5 वर्ष से विजेता रही महाविद्यालय की टीम। 4. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फेनजिंग में भागीदारी। 5. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कराटे में मेडेल।
स्टॉफ काउन्सिल
सत्र 2020-21
संयोजक- डॉ. पुष्पलता चौकसे मों. न.- 9827584879 ई-मेल-
pushplatachouksey@gmail.com
सदस्यगण-
(1) अध्यक्ष- प्राचार्य, डॉ. पी.के. जैन (2) सचिव- वरिष्ठ प्राध्यापक, डॉ. पुष्पलता चौकसे (3) सदस्य- सभी नियमित प्राध्यापक, सह-प्राध्यपक, सहायक प्राध्यापक
समिति का उद्देष्य– विद्यार्थियों को विभिन्न अवसरों, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न गतिविधियों का निर्धारण करके स्टॉफ के बीच कार्यों का बटबारा करना जिससे निरंतर विभिन्न समितियाँ अपना कार्य सुचारू रूप से टीम वर्क कर सकें और छात्र अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके एवं छात्रों के सर्वागीण विकास एवं महाविद्यालय के विकास की योजना तैयार करना।
समिति के कार्य एवं दायित्व-
स्टॉफ के लिए मीटिंग आयोजित करना, विभिन्न योजनाओं की उन्हें जानकारी प्रदान करना, स्टॉफ से समन्वय बनाये रखना संवाद निरंतर बनाये रखना, महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का बेहतर उपयोग करना, विभिन्न समीतियों को बनाना एवं उनके बीच कार्यों का बटवारा कर समय-समय पर समीक्षा करना। उसका लिखित में रिकार्ड रखना।