• 0755- 2660081
  • heghaaccbho@mp.gov.in
  • Madhya Pradesh

भाग-1 ‘ए‘ प्रमाण पत्र

 

उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों (त्र2) में दो वर्षों में (240 घण्टे) ‘ए‘ प्रमाण-पत्र तथा महाविद्यालयों में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के रासेयो (एक वर्ष) प्रथम वर्ष के ‘बी‘ प्रमाण पत्र (120 घण्टे) के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम-

अनिवार्य गतिविधियाँ :-

1. अभिमुखीकरण- एन.एस.एस का उद्देश्य और दर्शन कम से कम 4 प्रेरणा गीत, जो समय-समय पर राज्य स्तरीय शिविरों में प्रसारित किये गये हों, का भी चयन किया जा सकता है, जैसे- ‘हम होंगे कामयाब‘, ‘आओ जवान आओ‘,‘बदलेंगे तस्वीर गाँव की‘,‘नौजवान आओ रे‘,‘करें राष्ट्र निर्माण बनाएँ मिट्टी स ेअब सोना‘, ‘नवयुग का संदेश‘, उठे समाज के लिए उठें‘,‘गूँजे गगन में‘,‘आओ जिन्दगी को उन्नति दे‘ आदि।

2. ड्रिल.पी.टी. योग एंव खेल- साधारण ड्रिल सावधान, विश्राम, दांये मुड़, बाएँ मुड़, दाँये घूम, बायें घूम। तेज चल, सलामी, लाइन तोड़, कम से कम 5 देशी खेल, सम्पूर्ण शरीर के व्यायाम के लिए कुछ पी.टी तथा योगासन/प्राणयाम, योगासन, ताड़आसन, अर्धकटि चक्र आसन, त्रिकोण आसन, बज्रआसन, गोमुखआसन, शवासन इत्यादि। प्राणयाम- अनुलोम-विलोम, भ्रामरी।

चयनात्मक गतिविधियाँः-

1. पर्यावरण संवर्धन एंव संरक्षण, वृक्षारोपण- दो वर्षों में कम से कम 20 पौधे। प्रत्येक स्वंय सेवक कम से कम 2 पौधों की सुरक्षा/अभिग्रहण दे,खभाल करेगा।
सोख्ता गड्ढो, खाद के गड्ढों का निर्माण, सड़क और पुलियों का जीर्णोद्धार/मरम्मत/निर्माण करना तथा क्षेत्रीय लोगों को इस कार्य में सहयोगी बनाना/प्रेरित करना।
संस्था/गोद लिए ग्राम/झुग्गी बस्ती में नालियों, मार्गां की सफाई अभियान।

2. शिक्षा- प्रत्येक स्वंयेवक दो वर्षों में जन साक्षरता के माध्यम से कम से कम 2 निरक्षरों को साक्षर करेगा या विद्यालय छोड़कर जाने वाले छात्रों के विद्यालय जाने के लिए तैयार करेगा अथवा निचली कक्षाओं के छात्रों को अध्ययन में मदद करेगा। प्रत्येक स्वंयसेवक रासेयो गतिविधियों में कम से कम एक गेर रासेयो विद्यार्थी को जोड़ेगा।
जन साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े स्वयंसेव कनव साक्षर/प्रतिभागियों की कम से कम दो बैठकें (सभाएँ) आयोजित करेंगे।
सामाजिक विषयों पर सामुदायिक चेतना के लिए रैलियों का आयोजन। परिशिष्ट के अनुसार रासेयो दिवस/युवा सप्ताह का आयोजन।

3. स्वास्थ परिवार कल्याण एंव पौष्टिक आहार- स्वास्थ शिक्षा एंव प्राथमिक उपचार। मरीज़ों की मदद। पौष्टिक आहार कार्यक्रम एंव पेयजल परियोजनाओं में सहायता, तालाब/झाल/कुँओं की सफाई एंव खुदाई, जल शुद्धिकरण कार्यक्रम हेतु प्रेरणा का कार्य करना।

4. आर्थिक विकास के लिए विविध उत्पादोन्मुखी कार्यक्रम- वैज्ञानिक तरीकों से अन्न भण्डारन, खरपतवार पर नियंत्रण, कृषि यंत्रों के रख रखाव एंव प्रशिक्षण में मदद, हेंडपम्प का रख-रखाव।
चूहों एंव कीटों पर नियंत्रण एंव कीटनाशक औषधियों का प्रयोग।
जन सहयोग से संस्था प्रांगण या समुदाय में स्थायी अस्तियों का निर्माण जैसे- साइकिल स्टैण्ड, मंच, पेशाब घर, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन आदि।
भू-रक्षण एंव मिट्टी परीक्षण- नमूने एकत्रित कर वैज्ञानिक विश्लेषण। मिट्टी का उपचार कार्य। (इस हेतु विषय विशेषज्ञों को स्थानीय स्तर पर बुलाया जाए।)

5. समाज सेवा कार्य-झुग्गीवासियों के लिए कार्य, विभिन्न कार्यों के लिए सर्वेक्षण। वयोबृद्ध विकलांगों एंव निराश्रितों को मदद। राष्ट्रीय चेतना तथा सामाजिक उत्थान संबंधी चित्रों/वस्तुओं की प्रदर्शनी सहायता, बचाव तथा पुननिर्माण कार्यों में शासकीय अधिकारियों की मदद। विपदाग्रस्त लोगों के लिए आवश्यक सामग्री का संकलन तथा दी जाने वाली सामग्री के वितरण में सहायक।

6. अन्य गतिविधियाँ– क्षेत्र की आवश्यकता एंव प्राथमिकता के आधार पर गतिविधियों का आयोजन।

ग्राम व झुग्गी बस्तियों का अभिग्रहण

सेवा कार्य की निरन्तरता, मूल्यांकन तथा अनुवर्ती कार्य की गति बनाये रखने के लिए प्रत्येक रासेयो इकाई ग्राम झुग्गी बस्ती को अभिग्रहण करती है। यह कार्य स्थानीय विकास अधिकारियों से विचार विमर्श करके किया जा सकता है तथापि ऐसा कोई भी क्षेत्र जो विद्यार्थियों की सुविधा जनक पहुँच के भीतर (महाविद्यालय/स्कूल/संस्था से 8 किलोमीटर के भीतर हो) ही चुना जाता है।


भाग-2 ‘बी‘ प्रमाण-पत्र

(a) विद्यालयोत्तर प्रथम वर्ष रासेयो स्वंयसेवकों के लिए 120 घण्टों का पाठ्यक्रम।

अनिवार्य गतिविधियाँ

1. अभिमुखीकरण- शैक्षणिक कार्यक्रम- जन शिक्षा, साक्षरता कार्यक्रम, पर्यावरण शिक्षा, ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत।

आर्थिक विकास संबंधी योजनाएं यथा- इन्दिरा आवास योजना, नरेगा, एस.जी.एस.वाई. भारत निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण, जवाहर रोजगार योजना, व अन्य शासकीय योजनाएँ।
प्राथमिक चिकित्सा, रेड क्रॉस, रक्तदान, नेत्रदान एंव एड्स के विषय में जागरूकता। नेतृत्व प्रशिक्षण, युवा मण्डल, महिला मण्डल आदि। वन प्राणी सरंक्षण। नागरिक बोध, यातायात बोध।
प्रासंगिक और तात्कालिक सामाजिक समस्याएं। सामुदायिक गीत कम से कम चार प्रेरणास्पकद युवा गीत।
2. उन्नत ड्रिल, पी.टी. योग एंव खेल- साधारण ड्रिल का अभ्यास, कमाण्ड, परेड को संचालन, फाइल फॉर्मेशन, मार्चिंग, सलामी आदि। पी.टी. योग, साधन रहित देशी खेल जैसे- कितने भाई कितने, जाल-मछली, लीडर पकड़, ऐसे-कैसे, रूमाल झपट्ा आदि।

 ‘सी‘ प्रमाण पत्र

अनिवार्य गतिविधियाँः-

1. अभिमुखीकरण (अभिविन्यास)- ‘ए‘ और ‘बी‘ प्रामण-पत्र के लिए कार्यरत स्वंयसेवकों के अभिमुखीकरण कार्यक्रम में (स्वंय की या अन्य संस्थाओं) में निर्धारित विषयों पर कम से कम 20 घण्टों की सक्रिय भागीदारी।
2. ड्रिल, पी.टी. योग और खेल- परेड संचालन, योग, पी.टी. और देशी खेलों का (रासेयो स्वंय सेवकों के लिए) संचालन।

3. प्रोजेक्ट रिपोर्ट- स्वंय किये गये कर्य की सामाजिक प्रासंगिकता से सम्बंधित विषय पर 20-30 टंकित पृष्ठों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट विश्व विद्यालय को प्रस्तुत करना।
4. कार्यक्रम संयोजन- 7 दिवसी रासेयो शिविर के आयेजन और इकाई की गतिविधियों में कार्यक्रम अधिकारी की सहायता।

सामाजिक चेतना हेतू महत्वपूर्ण सप्ताह एंव दिवस

 

12 जनवरी

राष्ट्रीय युवा दिवस

12 से 9 जनवरी

राष्ट्री युवा सप्ताह

26 जनवरी

गणतन्त्र दिवस

8 मार्च

विश्व महिला दिवस

7 अप्रैल

विश्व स्वास्थ दिवस

14 अप्रैल

अग्निरोधक दिवस

31 मई

तम्बाके निरोध दिवस

5 जून

विश्व पर्यावरण दिवस

8 अगस्त

स्वतंत्रता आन्दोलन दिवस

12 अगस्त

विश्व युवा दिवस

15 अगस्त

स्वतंत्रता दिवस

20 अगस्त

सद्भावना दिवस

1 से 7 सितम्बर

पोषण आहार सप्ताह

8 सितम्बर

विश्व साक्षरता दिवस

21 सितम्बर

विश्व अलजाइमस दिवस

24 सितम्बर

एन.एस.एस. दिवस

1 अक्टूबर

स्वैच्छिक रक्तदान दिवस

2 अक्टूबर

गांधी जयंती

2 से 8 अक्टूबर

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह

24 से 30 अक्टूबर

यातायात सप्ताह

19 से 25 नवम्बर

कौमी एकता सप्ताह

25 नवम्बर से 1 दिसम्बर

विश्व एड्स जागरूकता दिवस

1 दिसम्बर

विश्व एड्स जागररूकता सप्ताह

5 दिसम्बर

विश्व स्वंयसेवक दिवस

10 दिसम्बर

विश्व मानवाधिकार दिवस