• 0755- 2660081
  • heghaaccbho@mp.gov.in
  • Madhya Pradesh

क्रीड़ा समिति
सत्र 2020-21

संयोजक- श्रीमती वंदना श्रीवास्तव
मों. न.- 9826909747
ई-मेल-

सदस्यगण- (1) डॉ. शरद तिवारी
(2) डॉ. अनिल षिवानी
(3) डॉ. निवेदिता मुखर्जी

समिति का उद्देश्य 

1. महाविद्यालय में क्रीड़ा समिति के गठन का मुख्य उद्देष्य खेल गतिविधियों में रूचि रखने वाले प्राध्यापकों को इसमें जोड़ा जाता है।
2. क्रीड़ा गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु।
3. आयोजन कार्यो को अच्छी तरह संपादन।

समिति के कार्य एवं दायित्व-

1. आयोजन में सहयोग।
2. वित्त संबंधी निर्णय में सहयोग।
3. विभिन्न स्तरों पर टीमों की भागीदारी में सहयोग करना।
4. यदि प्राध्यापक दक्षता रखते है तो खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्षन दे सकते है।

विगत वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ (यदि कोई हों)-

1. रिलायंस फाउडेषन से एथेलीट को 10,000/- रूपये की राषि पुरूस्कार।
2. प्रतिवर्ष 25-30 बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी।
3. कबडी-षतरंज जिला स्तर में 4 एवं 5 वर्ष से विजेता रही महाविद्यालय की टीम।
4. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फेनजिंग में भागीदारी।
5. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कराटे में मेडेल।

 

स्टॉफ काउन्सिल
सत्र 2020-21

संयोजक- डॉ. पुष्पलता चौकसे
मों. न.- 9827584879

ई-मेल –pushplatachouksey@gmail.com

सदस्यगण- (1) अध्यक्ष- प्राचार्य, डॉ. पी.के. जैन
(2) सचिव- वरिष्ठ प्राध्यापक, डॉ. पुष्पलता चौकसे
(3) सदस्य- सभी नियमित प्राध्यापक, सह-प्राध्यपक, सहायक प्राध्यापक

समिति का उद्देश्य 

विद्यार्थियों को विभिन्न अवसरों, शासकीय योजनाओं के
क्रियान्वयन हेतु विभिन्न गतिविधियों का निर्धारण करके स्टॉफ के बीच कार्यों का
बटबारा करना जिससे निरंतर विभिन्न समितियाँ अपना कार्य सुचारू रूप से टीम
वर्क कर सकें और छात्र अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके एवं छात्रों के
सर्वागीण विकास एवं महाविद्यालय के विकास की योजना तैयार करना।

समिति के कार्य एवं दायित्व-

स्टॉफ के लिए मीटिंग आयोजित करना, विभिन्न
योजनाओं की उन्हें जानकारी प्रदान करना, स्टॉफ से समन्वय बनाये रखना संवाद
निरंतर बनाये रखना, महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का बेहतर उपयोग करना,
विभिन्न समीतियों को बनाना एवं उनके बीच कार्यों का बँटबारा कर समय-समय पर
समीक्षा करना। उसका लिखित में रिकार्ड रखना।

विगत वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ (यदि कोई हों)-

विगत वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ (यदि कोई हों)-

 

समय सारणी समिति
सत्र 2020-21

संयोजक- डॉ. पुष्पलता चौकसे
मों. न.- 9827584879
ई-मेल –pushplatachouksey@gmail.com

सदस्यगण- (1) डॉ. पुष्पलता चौकसे, संयोजक
(2) डॉ. मृदुला निगम-सदस्य
(3) डॉ. विकास जाउलकर-सदस्य
(4) डॉ. सोना शुक्ला-सदस्य
(5) डॉ. प्रभा भट्ट-सदस्य

समिति का उद्देश्य 

समिति प्रतिवर्ष महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठयक्रमों हेतु समय-सारणी
तैयार करके महाविद्यालय में प्रत्येक विभागों को उपलब्ध करवाना, उसके अनुरूप
महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों में बेहतर षिक्षण कार्य कैसे किया जा सकता है,
इसके लिए विभागवार समय-सारणी तैयार करना एवं उसके अनुरूप अध्यापन
कार्य करवाना।

समिति के कार्य एवं दायित्व-

समय-सारणी समिति प्रत्येक विभाग को समय सारणी की प्रति विभिन्न विभागों को प्रदान करना एवं उनकी आपत्तियों का निराकरण कर अध्ययन अध्यापन कार्य को सुगम बनाना है। समय समय पर इसकी समीक्षा कर उसमें अगले वर्षो में सुधार करना।

विगत वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ (यदि कोई हों)-

गत वर्षों में समिति द्वारा पारंपरागत विषयों के अलावा स्वरोजगार एवं स्वःउद्यम एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु विषेष व्याख्यान रखे गये। कुछ छात्रों का प्रवेष देर से होने के कारण तथा कुछ कमजोर एवं वर्ग विषेष के छात्रों के लिए रेमेडियल कक्षाओं की समय सारिणी भी तैयार कर छात्रों को लाभान्वित किया गया।

 

स्ववित्तीय पाठ्यक्रम समिति
सत्र 2020-21

संयोजक- डॉ. पुष्पलता चौकसे
मों. न.- 9827584879

ई-मेल – pushplatachouksey@gmail.com

समिति का उद्देश्य 

वर्तमान समय की माँग के अनुरूप एवं महाविद्यालय में उपलब्ध
संसाधनों एवं छात्रों की अपेक्षाओं के अनुरूप रोजगार उन्मूखी, उद्यमी एवं गैर
-पंरपरागत विषयों में रूचि रखने वाले छात्रों को तैयार करना एवं जीवन में
आय-अर्जन को सुगम बनाना, रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना एवं निजी
व्यवसाय हेतु प्रेरित करना।

समिति के कार्य एवं दायित्व-

समिति में संयोजक विभिन्न पाठयक्रमों के संचालन हेतु समय-सारणी तैयार करना कोर्स प्रारंभ करने एवं संचालन हेतु समन्वय एवं सारी जनभागीदारी एवं शासकीय प्रक्रियाओं को पूर्ण करना एवं उच्च षिक्षा विभाग से संपर्क बनाये रखना।

विगत वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ (यदि कोई हों)-

महाविद्यालय द्वारा बी.कॉम. कम्प्यूटर, बी.बी.ए., बी.सी.ए. एव ंबी. कॉम. आनर्स के स्ववित्तीय पाठयक्रम जनभागीदा मद से संचालित किये जा रहे है। छात्रों एवं इसमें विषेष रूचि प्रदर्षित की जा रही है। कोर्स में अध्ययनरत छात्रों में कई छात्र अपना स्वयं का व्यवसाय तथा कई छात्र रोजगार एवं नौकरी हेतु प्रयासरत है।

 

अतिथि विद्वान समिति
सत्र 2020-21

संयोजक- डॉ. पुष्पलता चौकसे
मों. न.- 9827584879
ई-मेल – pushplatachouksey@gmail.com

सदस्यगण- (1) डॉ. पुष्पलता चौकसे- प्रभारी
(2) डॉ. प्रमोद वर्मा- सदस्य
(3) डॉ. एस. के. कुम्भारे- सदस्य

समिति का उद्देश्य 

अतिथि-विद्वानों की म.प्र. शासन, उच्च षिक्षा विभाग द्वारा पद के
विरूद्ध नियुक्ति दी जाती है। इसकी जानकारी समिति द्वारा ऑन-लाईन प्रति
सप्ताह दर्ज करनी, उसको अपडेट करना एवं शासन द्वारा जारी सूची के अनुरूप
दस्तावेजों को मूल दस्तावेजों से सत्यापन करके नियुक्ति पत्र प्रदान करना एवं
उनकी जानकारी, बजट, मानदेय नियमों को अपडेट कर रिकार्ड तैयार करना।

समिति के कार्य एवं दायित्व-

 समिति विषयवार, प्रत्येक सत्र में नियुक्त अतिथि-विद्वानों को समय सारिणी अनुसार कक्षाओं का निरीक्षण करना, अन्य प्रषासनिक कार्यों को सौंपना, प्रतिमाह मानदेय तैयार करना, बजट बनाकर शासन को भेजना एवं रिक्त पदों एवं भरे पदों की प्रति सप्ताह ऑनलाइन जानकारी शासन को उपलब्ध करवाना।

विगत वर्षां की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ (यदि कोई हों)-

सत्र 2015-16 में शासन ने महाविद्यालय 2016-17 अतिथि विद्वानों (म.प्र.) के विभिन्न जिलों से आये अतिथि विद्वानों के फार्म सत्यापन का कार्य सौंपा था, जिसे सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया। सत्र 2017-18 से यह कार्य म.प्र.शासन, उच्च षिक्षा विभाग कर रहा है। हमारे महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में कार्यरत अतिथि विद्वानों में से वाणिज्य संकाय के वाणिज्य विभाग में कार्यरत अतिथि विद्वानों में से वाणिज्य संकाय के 04 अतिथि विद्वान सहायक प्राध्यापक, म.प्र. शासन द्वारा आयोजित परीक्षा चयनित हो चुके है।

 

प्रतिभा किरण योजना समिति
सत्र 2020-21

संयोजक- डॉ. फरजाना गजाल
मों. न.- 9826786172
ई-मेल-

सदस्यगण- (1) डॉ. सुमंगला पटेरिया

समिति का उद्देश्य 

मध्यप्रदेष शासन द्वारा चलाई गई योजनाओं में से एक योजना प्रतिभा किरण योजना का आरम्भ 2007 में हुआ था। इसमें 12 वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राए,ँ जो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती हैं, उन छात्राओं को प्रति छात्रा रू. 5000 तीन वर्ष के लिये प्रदान की जाती है।

समिति के कार्य एवं दायित्व-

समिति द्वारा सभी छात्राओं के आवेदन पत्रों की जाँच करके उन्हें प्राचार्य द्वारा स्वीकृत करवाकर उच्च षिक्षा विभाग को भेजा जाता है।

विगत वर्षां की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ (यदि कोई हों)-

 
 

नैतिक प्रकोष्ठ/योग/व्यक्तित्व विकास समिति
सत्र 2020-21

संयोजक- डॉ. ऊषा शर्मा
मों. न.- 9425607408
ई-मेल –

usha546@gmail.com

सदस्यगण- (1) डॉ. रचना तैलंग

समिति का उद्देश्य 

(1) छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण में षिष्टाचार, सभ्यता सौम्यता की षिक्षा के
साथ संस्था, समाज और राष्ट्र के प्रति दायित्व की भावना विकसित करना।
(2) भारत के षिक्षा, स्वास्थ्य एवं शोध संस्थानों का परिचय देना।
(3) भारत के इतिहास में स्वतन्त्रता आंदोलनों की भूमिका के अध्ययन के साथ
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और नायकों से परिचय करवाना।
(4) पुस्तकालय की आवष्यकता एवं महत्व।
(5) सांस्कृतिक वैविध्य एवं भाषायी विविधता के साथ राष्ट्रीय एकता के महत्व की
अभिप्रेरणा।
(6) मानव अधिकार एवं महिला सषक्तीकरण।
(7) लोकतंत्र एवं सामाजिक चेतना, विभिन्न धर्म एवं उनके गुरूओं का परिचय।
(8) महाविद्यालयीन एवं विष्वविद्यालयीन परीक्षाओं में प्रष्नोत्तर, वैचारिक विमर्ष,
उत्तर पुस्तिकाओं में उत्तर लिखने की प्रक्रिया।

समिति के कार्य एवं दायित्व-

उच्च षिक्षा विभाग के आदेषानुसार अकादमिक कैलेण्डर का पालन करते हुए कार्यक्रमों का सम्पादन। नैतिक मूल्यों का जीवन में महत्व एवं आवष्यकता के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिये कार्यक्रम के संपादन के साथ व्यक्तित्व निर्माण हेतु सतत प्रयासरत रहना, समिति एवं विद्यार्थियों के साथ संगठित होकर कार्य करना।

 

1. गुरवै नमः कार्यक्रम 10.07.2018, वक्तागण डॉ. राधा वल्लभ शर्मा एवं डॉ. उमेष सिंह।
2. स्वर्णिम भविष्य का मूल आधार 10.12.2018, वक्तागण डॉ. राकेष शर्मा।
3. भारत की सांस्कृतिक विरासत 13.01.2018, डॉ. रामभुवन सिंह कुषवाहा।
4. स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में गाँधी 20.08.2019, श्री दयाराम नामदेव, सचिव, गांधी भवन।
5. जीवन में सादगी का महत्व 30.01.2019 श्री दयाराम नामदेव सचिव गांधी भवन।
6. मातृभाषा दिवस मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा का महत्व, 20.02.2020 डॉ. उर्मिला षिरिष, प्राध्यापक हिन्दी एवं कथाकार।
7. जिला स्तर व्यक्तित्व विकास बैठक के साथ गांधी संवाद कार्यक्रम 05.02.2020, वक्तागण ब्रह्मदीप अलूने (राज्य समन्वयक व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ मध्यप्रदेष)।