1 .विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के बारहवें प्लान की गाइड लाइन के अनुसार महाविद्यालयों में IQAC (आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) की स्थापना अनिवार्य की गई है।
2. महाविद्यालय में गुणवत्ता के प्रति सतत जागरूकता बनाये रखना अति महत्वपूर्ण है।
3. IQAC का गठन इस मान्यता पर आधारित है कि इस सेल की माध्यम से महाविद्यालयों में गुणवत्ता की संस्कृति को सुनिश्चित किया जाये।
4. IQAC को अपनी कार्यप्रणाली के माध्यम से ऐसे सुनियोजित प्रयास करने होगें जिसके माध्यम से वह अपने हितधारकों (विद्यार्थी ) की विविध आवश्यकताओं के अनुरूप लचीलापन बनाये रख सके।
5 . इस सेल के माध्यम से महाविद्यालय में गुणवत्ता में वृद्धि करने वाली गतिविधियों का संचालन होगा।
6. इस सेल को ऐसे सुव्यवस्थित उपाय एवं प्रयास करने होगे जिससे महाविद्यालय शैक्षिक गुणवत्ता की ओर अग्रसर हो सके।
7. यह सेल महाविद्यालयों में अभी तक चले आ रहे अन्य संरचनात्मक समितियों की तरह केवल रिकार्ड संधारण करने वाला ही नही होगा वरन् यह संस्थान का सुविधाजनक एवं सहभागी अंग होगा।
8. यह सेल अपनी संचालन शक्ति के माध्यम से ऐसी रणनीतियों एवं कार्य प्रणाली को लागू करेगा जिससे गुणवत्ता को बढ़ाने के लिये आ रही बाधाओं को दूर कर गुणवत्ता स्थापित करने हेतु उपयुक्त वातावरण बनाया जा सके।
IQAC का मुख्य लक्ष्य है कि महाविद्यालय की शैक्षिक एवं प्रशासनिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु सतत प्रोत्साहनजनक वातावरण का निर्माण करना जिससे महाविद्यालय की क्षमता विकसित हो सके।
IQAC की कार्यप्रणाली के माध्यम से ऐसे प्रयासों को कार्यरूप में परिणित करना जिससे संस्था अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुसार गुणवत्ता संस्कृति का एक उत्तम उदाहरण बन सके।
1. महाविद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों द्वारा गुणवत्ता के उच्च मानदण्ड स्थापित करना।
2. महाविद्यालय में विद्यार्थी केद्रित ऐसे वातावरण का निर्माण करना जिससे आधुनिक ज्ञान एवं नई तकनीकों को अपनाया जा सकें इसके अर्न्तगत सहभागिता शिक्षण को बढ़ावा देना आवश्यक है।
3. विद्यार्थियों एवं पालको से गुणवत्ता सम्बंधी फीडबैक लेना एवं उसके अनुसार कार्य सम्पादित करना।
4. उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के मापदण्डों के अनुसार जानकारियों का प्रचार प्रसार करना।
5. शैक्षणिक गुणवत्ता पर आधारित अन्तर अनुशासनिक वर्कशाप एवं सेमिनार आयोजित करना।
6. महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सदस्यों के गुणवत्ता स्तर को बढ़ाने हेतु जागरूक करने का कार्य IQAC द्वारा किया जावेगा।
7. महाविद्यालय में पूर्व छात्र संगठन का गठन करना एवं उनके अनुभव के आधार पर महाविद्यालय में गतिविधियों को संचालित कर नवीन छात्रों को उनके अनुभव के लाभ से लाभान्वित व प्रोत्साहित करना।
********************************************************************************************************************************************************************
********************************************************************************************************************************************************************
Click Here
****************************************************************************************************************
ACADEMIC AUDIT 2019 – Click Here …
*********************************************************************************************************************************************************************
*********************************************************************************************************************************************************************
***********************************************************************************************************