• 0755- 2660081
  • heghaaccbho@mp.gov.in
  • Madhya Pradesh

समय सारणी समिति
सत्र 2020-21

संयोजक– डॉ. पुष्पलता चौकसे
मों. न.- 9827584879
ई-मेल- pushplatachouksey@gmail.com

सदस्यगण- (1) डॉ. पुष्पलता चौकसे, संयोजक
(2) डॉ. मृदुला निगम-सदस्य
(3) डॉ. विकास जाउलकर-सदस्य
(4) डॉ. सोना शुक्ला-सदस्य
(5) डॉ. प्रभा भट्ट-सदस्य

समिति का उद्देष्य-

समिति प्रतिवर्ष महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठयक्रमों हेतु समय-सारणी तैयार करके महाविद्यालय में प्रत्येक विभागों को उपलब्ध करवाना, उसके अनुरूप महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों में बेहतर षिक्षण कार्य कैसे किया जा सकता है,  इसके लिए विभागवार समय-सारणी तैयार करना एवं उसके अनुरूप अध्यापन कार्य करवाना।

समिति के कार्य एवं दायित्व-

समय-सारणी समिति प्रत्येक विभाग को समय सारणी की प्रति विभिन्न विभागों को प्रदान करना एवं उनकी आपत्तियों का निराकरण कर अध्ययन अध्यापन कार्य को सुगम बनाना है। समय समय पर इसकी समीक्षा कर उसमें अगले वर्षो में सुधार करना।

विगत वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ (यदि कोई हों)– गत वर्षों में समिति द्वारा पारंपरागत विषयों के अलावा स्वरोजगार एवं स्वःउद्यम एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु विषेष व्याख्यान रखे गये। कुछ छात्रों का प्रवेष देर से होने के कारण तथा कुछ कमजोर एवं वर्ग विषेष के छात्रों के लिए रेमेडियल कक्षाओं की समय सारिणी भी तैयार कर छात्रों को लाभान्वित किया गया।

स्ववित्तीय पाठ्यक्रम समिति सत्र 2020-21


संयोजक
– डॉ. पुष्पलता चौकसे

मों. न.- 9827584879

ई-मेल- pushplatachouksey@gmail.com

समिति का उद्देष्य– वर्तमान समय की माँग के अनुरूप एवं महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों एवं छात्रों की अपेक्षाओं के अनुरूप रोजगार उन्मूखी, उद्यमी एवं गैर -पंरपरागत विषयों में रूचि रखने वाले छात्रों को तैयार करना एवं जीवन में आय-अर्जन को सुगम बनाना, रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना एवं निजी व्यवसाय हेतु प्रेरित करना।

समिति के कार्य एवं दायित्व- समिति में संयोजक विभिन्न पाठयक्रमों के संचालन हेतु समय-सारणी तैयार करना कोर्स प्रारंभ करने एवं संचालन हेतु समन्वय एवं सारी जनभागीदारी एवं शासकीय प्रक्रियाओं को पूर्ण करना एवं उच्च षिक्षा विभाग से संपर्क बनाये रखना।

विगत वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ (यदि कोई हों)- महाविद्यालय द्वारा बी.कॉम. कम्प्यूटर, बी.बी.ए., बी.सी.ए. एव ंबी. कॉम. आनर्स के स्ववित्तीय पाठयक्रम जनभागीदा मद से संचालित किये जा रहे है। छात्रों एवं इसमें विषेष रूचि प्रदर्षित की जा रही है। कोर्स में अध्ययनरत छात्रों में कई छात्र अपना स्वयं का व्यवसाय तथा कई छात्र रोजगार एवं नौकरी हेतु प्रयासरत है।

अतिथि विद्वान समिति
सत्र 2020-21

संयोजक– डॉ. पुष्पलता चौकसे
मों. न.- 9827584879
ई-मेल-

pushplatachouksey@gmail.com

सदस्यगण– (1) डॉ. पुष्पलता चौकसे- प्रभारी
(2) डॉ. प्रमोद वर्मा- सदस्य
(3) डॉ. एस. के. कुम्भारे- सदस्य

समिति का उद्देष्य– अतिथि-विद्वानों की म.प्र. शासन, उच्च षिक्षा विभाग द्वारा पद के विरूद्ध नियुक्ति दी जाती है। इसकी जानकारी समिति द्वारा ऑन-लाईन प्रति सप्ताह दर्ज करनी, उसको अपडेट करना एवं शासन द्वारा जारी सूची के अनुरूप दस्तावेजों को मूल दस्तावेजों से सत्यापन करके नियुक्ति पत्र प्रदान करना एवं उनकी जानकारी, बजट, मानदेय नियमों को अपडेट कर रिकार्ड तैयार करना।

समिति के कार्य एवं दायित्व- समिति विषयवार, प्रत्येक सत्र में नियुक्त अतिथि-विद्वानों को समय सारिणी अनुसार कक्षाओं का निरीक्षण करना, अन्य प्रषासनिक कार्यों को सौंपना, प्रतिमाह मानदेय तैयार करना, बजट बनाकर शासन को भेजना एवं रिक्त पदों एवं भरे पदों की प्रति सप्ताह ऑनलाइन जानकारी शासन को उपलब्ध करवाना।


विगत वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ (यदि कोई हों)-
सत्र 2015-16 में शासन ने महाविद्यालय 2016-17 अतिथि विद्वानों (म.प्र.) के विभिन्न जिलों से आये अतिथि विद्वानों के फार्म सत्यापन का कार्य सौंपा था, जिसे सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया। सत्र 2017-18 से यह कार्य म.प्र.शासन, उच्च षिक्षा विभाग कर रहा है। हमारे महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में कार्यरत अतिथि विद्वानों में से वाणिज्य संकाय के वाणिज्य विभाग में कार्यरत अतिथि विद्वानों में से वाणिज्य संकाय के 04 अतिथि विद्वान सहायक प्राध्यापक, म.प्र. शासन द्वारा आयोजित परीक्षा चयनित हो चुके है।

 

 

 

 

प्रतिभा किरण योजना समिति
सत्र 2020-21


संयोजक– डॉ. फरजाना गजाल

मों. न.- 9826786172

ई-मेल-

सदस्यगण- (1) डॉ. सुमंगला पटेरिया

समिति का उद्देष्य– मध्यप्रदेष शासन द्वारा चलाई गई योजनाओं में से एक योजना प्रतिभा किरण योजना का आरम्भ 2007 में हुआ था। इसमें 12 वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राए,ँ जो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती हैं, उन छात्राओं को प्रति छात्रा रू. 5000 तीन वर्ष के लिये प्रदान की जाती है।

समिति के कार्य एवं दायित्व- समिति द्वारा सभी छात्राओं के आवेदन पत्रों की जाँच करके उन्हें प्राचार्य द्वारा स्वीकृत करवाकर उच्च षिक्षा विभाग को भेजा जाता है।

विगत वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ (यदि कोई हों)-