संयोजक- डॉ. एम. आई. मसूद
मो. न.- 9981016210
ई-मेल-
masoodiftikhar@gmail.com
सदस्यगण-
यह समिति छात्रों को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ हेतु कार्यवाही करती है। जो मेधावी छात्र इस योजना की पात्रता की शर्ते पूरी करते है वह स्नातक स्तर पर प्रवेश के समय इस योजना से लाभान्वित होते हैं। समिति उनके आवेदन स्वीकृत करती है।
यह समिति म.प्र. स्कॉलरशिप पोर्टल पर उक्त योजना के आवेदनों का परीक्षण कर आगामी कार्यवाही करती है। समिति द्वारा अग्रेशित आवेदन स्वीकृत की प्रक्रिया उपरांत छात्रों को प्रवेश शुल्क देने से छूट मिल पाती है।
यह योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2017-18 से प्रारंभ की गयी है। सन 2017-18 में ़60 छात्रों ने इस योजना का लाभ लिया, 2018-19 में 171 व 2019-20 में 206 छात्र इस योजना से लाभान्वित हुये। शासकीय हमीदिया महाविद्यालय जिले का लीड कॉलेज होने के कारण अन्य अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के आवेदन पर भी आवश्यक कार्यवाही करता है।
संयोजक- डॉ. आलोक भावसार
मों. न.- 9893498440
ई-मेल-
dralokbhawsar@gmail.com
सदस्यगण- 1. डॉ. संगीता सक्सेना
2. डॉ. दीप्ती विश्वास
3. डॉ. भावना भदौरिया
4. डॉ. ममता इक्का
5. डॉ. ज्योति धनौतिया
महाविद्यालय के युवाओं को मंच प्रदान करना, विभिन्न गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर दिया जा सके।
महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रतियोगिताएँ आयोजित करना। चयनित छात्रों को अन्तर्महाविद्यालयीन जिला स्तर, संभाग स्तर विश्वविद्यालय स्तर, अन्तर्विश्वविद्यालय स्तर, जोन स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी करने हेतु प्रेरित करना एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करना।
2015-16
प्रतियोगिता का नाम स्तर नाम छात्र कक्षा पुरस्कार
कोलाज विश्वविद्यालय स्तर धर्मेन्द्र मेवाड़े एम.ए. चित्रकला प्रथम
रांगोली विश्वविद्यालय स्तर धर्मेन्द्र मेवाड़े एम.ए. चित्रकला प्रथम
पोस्टर विश्वविद्यालय स्तर साबिर बी.ए. पंचम सेम. प्रथम
क्ले मॉडलिंग विश्वविद्यालय स्तर अंकित प्रजापति बी.ए. प्रथम सेम. द्वितीय
2016-17
प्रतियोगिता का नाम स्तर नाम छात्र कक्षा पुरस्कार
स्पॉट पेन्टिंग विश्वविद्यालय स्तर विजय गहरवार बी.ए. पंचम सेम. प्रथम
स्पॉट पेन्टिंग राज्य स्तर विजय गहरवार बी.ए. पंचम सेम. प्रथम
स्पॉट पेन्टिंग सेन्ट्रल जोन स्तर विजय गहरवार बी.ए. पंचम सेम. प्रथम
स्पॉट पेन्टिंग राष्ट्रीय स्तर विजय गहरवार बी.ए. पंचम सेम. प्रथम
2017-18
प्रतियोगिता का नाम स्तर नाम छात्र कक्षा पुरस्कार
कोलाज विश्वविद्यालय स्तर विजय गहरवार एम.ए. चित्रकला प्रथम
पोस्टर विश्वविद्यालय स्तर विजय गहरवार एम.ए. चित्रकला प्रथम
कोलाज राज्य स्तर विजय गहरवार एम.ए. चित्रकला प्रथम
पोस्टर राज्य स्तर विजय गहरवार एम.ए. चित्रकला प्रथम
पोस्टर राष्ट्रीय स्तर विजय गहरवार एम.ए. चित्रकला द्वितीय
2018-19
प्रतियोगिता का नाम स्तर नाम छात्र कक्षा पुरस्कार
कोलाज विश्वविद्यालय स्तर हेमन्त सेन एम.ए. चित्रकला प्रथम
पोस्टर विश्वविद्यालय स्तर सिद्धार्थ त्रिपाठी एम.ए. चित्रकला प्रथम
रांगोली विश्वविद्यालय स्तर बंषी मसारे बी.ए. पंचम सेम. प्रथम
कोलाज सेन्ट्रल जोन स्तर हेमन्त सेन एम.ए. चित्रकला द्वितीय
स्पॉट फोटोग्राफी सेन्ट्रल जोन स्तर हेमन्त सेन एम.ए. चित्रकला प्रथम
2019-20
प्रतियोगिता का नाम स्तर नाम छात्र कक्षा पुरस्कार
रांगोली विश्वविद्यालय स्तर विकास जाटव एम.ए. चित्रकला प्रथम
रांगोली राज्य स्तर विकास जाटव एम.ए. चित्रकला प्रथम
संयोजक- डॉ. विनिता सिंह चौधरी
मो.न.- 9425012776
ई-मेल – vinita.chawdhry@gmail.com
सदस्यगण- डॉ. ममता इक्का
श्री रईस एहमद खान
शासकीय हमीदिया महाविद्यालय के कला एवं वाणिज्य के स्नातक स्तर पर प्रतिभावान छात्रों का चयन करते हुये उन्हें स्नाकोत्तर स्तर के अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति के नियमों के अनुरूप पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करना।
महाविद्यालय स्तर पर छात्रवृत्ति के संबंध में छात्रों की जानकारी हेतु सूचना का प्रकाषन करना।
ऽ प्राप्त आवेदनों में से तीन वर्षों के स्नातक स्तर पर शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधि के आधार पर कला एवं वाणिज्य संकायां में प्रत्येक से एक-एक सर्वश्रेष्ठ प्रतिभावान छात्र का चयन करना।
ऽ चयनोत्तर छात्रों का वरिष्ठ स्तर से अनुमोदन उपरांत उन्हें नियम अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान करना।
विगत तीन वर्षो में श्री ओ.एन. श्रीवास्तव प्रतिभा सम्मान छात्रवृत्ति योग्य सर्वोच्च प्रतिभावान छात्रों को नियमित रूप से प्रदान की गई।
संयोजक- डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
मों. न.- 9425445183
ई-मेल – drpradeepsharma65@gmail.com
सदस्यगण-
महाविद्यालय के शैक्षणिक स्तर को गुणवत्ता प्रदत्त कर शिक्षा के
नये आयाम स्थापित करना। महाविद्यालय के प्रत्येक कार्यकलापों की समय-समय
पर समीक्षा कर नये लक्ष्य निर्धारित कर उनका समय पर क्रियान्वयन कराना।
प्रत्येक वर्ष ।फ।त् को छ।।ब् को प्रेषित करना तथा महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों
का रिकार्ड संधारण करना व उनका विष्लेषण कर महाविद्यालय की आवष्यकताओं का
निर्धारण कर समय-समय पर शासन को जानकारी प्रेषित करना।
महाविद्यालय में संचालित प्रत्येक गतिविधि का सुचारू संचालन कराना व उनके रिकार्ड का संधारण करना। समय पर ।फ।त् को प्रेषित करना व निर्धारित समय पर छ।।ब् कराना।
पिछले 5 वर्षों की ।फ।त् का प्रेषण। सभी संबंधित गतिविधियों का प्रभावषाली संचालन व उनका समय पर क्रियान्वयन।
संयोजक- डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
मों. न.- 9425445183
ई-मेल – drpradeepsharma65@gmail.com
सदस्यगण-
महाविद्यालय के शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टॉफ के आयकर का नियमानुसार निर्धारण व समय पर कटौती।
समय-समय पर वेतन नियतन करना। तदानुसार एरियर्स की राशि का समय पर भुगतान अथवा वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करना।
वेतन निर्धारण से संबंधित जितने भी प्रकरण समिति के समक्ष आये उनका त्वरित निराकरण तथा वेतन निर्धारण कर उनको ऐरियर्स का समय पर भुगतान।
सीधी भर्ती प्राध्यापकों का समय पर वेतन निर्धारण किया गया।